AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 6 December 2017

राजस्व अधिकारी, प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें - कलेक्टर श्री सिंह

राजस्व अधिकारी, प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें
- कलेक्टर श्री सिंह

खण्डवा 6 दिसम्बर, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे अपने-अपने राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें तथा प्रकरणों को अनावष्यक लंबित न रखे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे बुधवार को आयोजित बैठक में कहा कि निपटाये गये सभी प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज भी किया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रभावी तरीके से करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि गत 5 वर्षो में जिन प्रकरणों में अतिक्रमण हटाने संबंधी आदेष राजस्व न्यायालयो द्वारा जारी किए गए है उन मामलों में अतिक्रमण हटाने संबंधी पालन प्रतिवेदन की जानकारी तैयार कर भेजी जाये। 
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने तथा डाइवर्सन शुल्क नियमानुसार वसूलने के निर्देष भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने बताया गया कि जिले की खण्डवा तहसील में 2021 , पुनासा तहसील में 1031, पंधाना में 1252, खालवा मंे 1854, हरसूद तहसील में 690 प्रकरणों में अविवादित नामांतरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में भी अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति के आधार पर कराने का प्रयास किया जाये।

No comments:

Post a Comment