AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 21 December 2017

आदि षंकराचार्य की प्रतिमा के लिए अधिकाधिक धातु दान करें श्रद्धालु - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

आदि षंकराचार्य की प्रतिमा के लिए अधिकाधिक धातु दान करें श्रद्धालु  - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
सहेजला, हरसूद, खेड़ी व आषापुर में एकात्म यात्रा का हुआ हार्दिक स्वागत

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2017 - ओंकारेष्वर से प्रारंभ एकात्म यात्रा खण्डवा जिले की सभी तहसीलों का भ्रमण कर रही है। इसीक्रम में गुरूवार को एकात्म यात्रा खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम सहेजला , ,ग्राम माण्डला, हरसूद होते हुए खालवा विकासखण्ड के ग्राम आषापुर पहुंची , जहां प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने यात्रा में आये साधु संतों का स्वागत किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि प्रदेष सरकार आदि शंकराचार्य की 108 फीट उॅंची धातु प्रतिमा ओंकारेष्वर के ओंकार पर्वत पर स्थापित करवा रही है। इसके लिए सभी लोग अधिक से अधिक धातु दान में दें। यात्रा के साथ जन अभियान परिषद के प्रदेष उपाध्यक्ष व यात्रा के समन्वयक श्री प्रदीप पाण्डेय, स्वामी प्रणवानंद जी महाराज, संवित् सोमगिरि महाराज, नर्मदानंद जी महाराज, षिवोहम भारती जी, योगानंद सरस्वति, सोमेष्वर गिरि महाराज, लोकेषानंद जी महाराज, अद्वेतानंद जी महाराज उपस्थित थे। इससे पूर्व हरसूद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संतों ने भी संबोधित किया तथा उपस्थित नागरिकों से आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के लिए तन-मन-धन से अपने-अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की। हरसूद व आषापुर आगमन पर स्थानीय नागरिकों ने संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा विभिन्न स्थानांे पर नर्मदा कलष व शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन भी ग्रामीणों ने किया। 

No comments:

Post a Comment