AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 December 2017

निःशुल्क सेवाएं देने पर प्रायवेट महिला डॉक्टर को दिया प्रषंसा पत्र

निःशुल्क सेवाएं देने पर प्रायवेट महिला डॉक्टर को दिया प्रषंसा पत्र

खण्डवा 8 दिसम्बर, 2017 - प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अपस्ताल और विकास खण्ड स्तर पर निजि महिला चिकित्सकों व्दारा नियमित रूप से निःशुल्क सेवायें दी जा रही है जिसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती माताओं की निःशुल्क जांच की जाती है । इसी कड़ी में नियमित सेवाऐं देने से ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलओं ने इनका लाभ उठाया ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने और अधिक समय तक निःशुल्क सेवायें देने पर डॉ. अस्था उबेजा, डॉ. रश्मि चौहान, डॉ. भावना अत्रीवाल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा 7 दिसम्बर को जिला अस्पताल में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही डॉ. दिव्यांगी मिश्रा, डॉ. अर्पिता अत्रिवाल, डॉ. रेनु सोनी को भी सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया तथा नर्सिंग होम के संचालकगण उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment