AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 4 December 2017

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने सुमरी बाई को बनाया मकान मालिक

सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने सुमरी बाई को बनाया मकान मालिक  

खण्डवा 4 दिसम्बर, 2017 - खण्डवा जिले की छैगांवमाखन ग्राम पंचायत में रहने वाली सुमरी बाई के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना वरदान सिद्ध हुई है। कभी कच्ची झोपड़ी में रहने वाली सुमरी बाई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिली 1.35 लाख रूपये की मदद से आज पक्के मकान की मालिक बन गई है तथा घर में अपने पति भगवान भील तथा 4 बच्चों के साथ बड़े आनंद से रह रही है। पक्के मकान के निर्माण में भी सुमरी बाई एवं उसके पति भगवान ने खुद मजदूरी करके लगभग 15 हजार रूपये की बचत कर ली, जिससे लगभग डेढ़ लाख रूपये लागत से 2 पक्के कमरे व पक्का स्वच्छ शौचालय भी उसने बनवा लिया है। 
सुमरी बाई बताती है कि बचपन में अपने मायके की गरीबी देखी तथा बचपन झोपड़ी में ही बीता। जब वह बड़ी हुई तो शादी के बाद भी झोपड़ी में ही रहने को मिला। चूंकि उसका पति भी मजदूरी करता था तथा गरीबी के कारण बमुष्किल घर का गुजारा हो पाता था। चारों बच्चे जब बड़े होने लगे तो घर के खर्चे भी बढ़ने लगे। इन खर्चो की पूर्ति के लिए अपने पति के साथ सुमरी बाई भी मजदूरी करने लगी। दोनों मिलकर भी केवल इतना ही कमा पाते थे कि जैसे -तैसे परिवार का पालन पोषण हो रहा था।  ऐसे में पक्के घर में रहना, सुमरी बाई के लिए सपने जैसा ही था। एक दिन ग्रामसभा की बैठक में उसे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में ज्ञात हुआ तो पंचायत सचिव को उसने पक्के मकान के निर्माण के लिए इस योजना में मदद दिलाने हेतु कहा। कुछ ही दिनों में सुमरी बाई के आवास का प्रकरण स्वीकृत हो गया और अभी कुछ दिन पहले ही मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह सपरिवार मजे से रह रही है। 

No comments:

Post a Comment