AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 December 2017

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नाम निर्देशन-पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र लगायें

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नाम निर्देशन-पत्र के साथ जाति प्रमाण-पत्र लगायें

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2017 - आरक्षित पद से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी नाम निर्देशन-पत्र के साथ मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र अवश्य लगायें। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी का नाम निर्देशन-पत्र निरस्त हो सकता है। नगर परिषद ओंकारेष्वर के निर्वाचन के लिए नाम निर्देषन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन-पत्र 3 जनवरी तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 4 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी है। प्रतीकों का आवंटन भी 6 जनवरी को होगा। मतदान 17 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

No comments:

Post a Comment