AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 December 2017

दस्तक अभियान द्वितीय चरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

दस्तक अभियान द्वितीय चरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2017 - दस्तक अभियान द्वितीय चरण 18 दिसम्बर 2017 से 18 जनवरी 2018 तक के अंतर्गत बुधवार को जिला चिकित्सालय के नर्सिंग टेªनिंग सेंटर खंडवा में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बी.पी.एम., बी.ई.ई., बी.सी.एम. उपस्थित थे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहां किं इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा सर्वे कर लाइन लिस्टिंग की गई । डी.पी.एम. डॉ. शिवराजसिंह चौहान व्दारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से इस विषय संबंधी जानकारी दी गई । डी.एच.ओ. डॉ. एन.के. सेठिया, सहायक संचालक सुभाष सोलंकी महिला बाल विकास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार,मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंडलोई, उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment