AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 11 December 2017

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

खण्डवा 11 दिसम्बर, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आगामी 19 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाली एकात्म यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान एकात्म यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य मंे बिना स्वीकृति लिए मुख्यालय छोड़ने वाले व बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने  अधिकारियों से कहा कि संभागीय समीक्षा बैठकों या प्रदेष स्तरीय बैठकों तथा उच्च न्यायालय में पेषियों पर जाने वाले अधिकारी भी कलेक्टर से स्वीकृति व अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें। बैठक में अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, जिला आबकारी अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम खण्डवा सहित कई अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त हिदायत दी कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारी , सभी एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें ताकि शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम व योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा नियमित रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर से 22 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली एकात्म यात्रा के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता से, निर्धारित समय-सीमा में करें। इस यात्रा को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास के स्वीकृत अवकाष को निरस्त करने के लिए भी कलेक्टर श्री सिंह ने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि निकट भविष्य में सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा विभागवार अलग-अलग बैठकों के माध्यम से की जायेगी तथा कार्यालयों व ग्रामीण क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर इन योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति की समीक्षा भी नियमित रूप से की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment