AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 December 2017

शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्र में जमा करायें

शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्र में जमा करायें

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2017 - खण्डवा जिले के सभी थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस जिनका नवीनीकरण 31 दिसम्बर की स्थिति में समाप्त हो रहा है, उनके शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण का कार्य 1 दिसम्बर से प्रारंभ है। अपर जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि तक नवकृत लायसेंसधारी अपने शस्त्र लाइसेंस उनके क्षेत्राधिकारी के लोक सेवा केन्द्र पर निर्धारित आवेदन पत्र एवं विहित शुल्क एवं आवष्यक दस्तावेज सहित तत्काल जमा करावें ताकि नवीन शस्त्र लायसेंस नीति 2016 अनुसार भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 14 अनुसार पुलिस प्रतिवेदन प्राप्त किया जाकर शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण की कार्यवाही की जा सके। निर्धारित तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदकों को नियमानुसार विलंब शुल्क सहित आवेदन पत्र जमा कराना होगा। नवीनीकरण शस्त्र लायसेंस हेतु विहित शुल्क एवं स्टॉम्प शुल्क तीन वर्ष के लिए निर्धारित किए गए है, जिसमें पिस्टल व रिवाल्वर के लिए विहित शुल्क 1500 रूपये तथा स्टॉम्प शुल्क 2000 रूपये है। आटोमेटिक राइफल के लिए विहित शुल्क 3000 रूपये तथा स्टॉम्प शुल्क 1000 रूपये , बारह बोर, राइफल, भरमार बंदूक के लिए विहित शुल्क 1500 रूपये तथा स्टॉम्प शुल्क 1000 रूपये तथा तलवार, कटार, भाला एवं बल्लम के लिए विहित शुल्क 300 रूपये तथा स्टॉम्प शुल्क 1000 रूपये निर्धारित किए गए है।

No comments:

Post a Comment