AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 December 2017

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिनेष को बनाया स्वावलम्बी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिनेष को बनाया स्वावलम्बी 



खण्डवा 12 दिसम्बर, 2017 - जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम कोठा निवासी दिनेष साकले ने एक वर्ष पूर्व बी.ए. कम्प्यूटर साईंस की पढ़ाई पूरी की, तभी से उसका सपना था कि कम्प्यूटर के क्षेत्र में ही उसे नौकरी मिले या कम्प्यूटर संबंधी व्यवसाय वह प्रारंभ कर सके। लेकिन उसके पिता गांव के कोटवार होने के कारण आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी, बहुत थोड़ी सी आय में जैसे तैसे घर चल रहा था। प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सायबर कैफे स्थापित करने के लिए 3 लाख रूपये का ऋण मिलने से दिनेष का यह सपना पूरा हो गया। आज खालवा में दिनेष अपना सायबर कैफे सफलता पूर्वक संचालित कर रहा है तथा महिने में 15-20 हजार रूपये आसानी से वह कमा रहा है तथा ऋण की किष्त भी नियमित रूप से चुका रहा है।
दिनेष ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लगभग 4 माह पूर्व ही उसे सायबर कैफे स्थापित करने के लिए बैंक से 3 लाख रूपये का ऋण मिला था, जिसमें 90 हजार रूपये अनुदान स्वरूप शामिल है। प्रदेष सरकार की इस मदद से फिलहाल दिनेष ने अपनी दुकान में फोटो कॉपी, फोटोग्राफी, रंगीन फोटो प्रिंट, दस्तावेजों को स्केन कर ईमेल करना तथा स्टेषनरी व मोबाईल रिचार्ज जैसे कार्य प्रारंभ कर दिए है, जिनसे लगभग 500 रूपये हर दिन वह आसानी से कमा लेता है। अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए दिनेष सायबर कैफे के साथ एम.पी. ऑनलाईन की एजेंसी भी शीघ्र ही ले रहा है, जिससे उसका व्यवसाय और तेजी से बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment