AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 14 December 2017

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन दो दिवसीय प्रवास पर आज खण्डवा आयेंगे

प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन दो दिवसीय प्रवास पर आज खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 14 दिसम्बर, 2017 - प्रदेष के ऊर्जा तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 15 दिसम्बर को खण्डवा जिले के ओंकारेष्वर आयेंगे तथा वहां एकात्म यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे एवं अगले दिन 16 दिसम्बर को भी विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री जैन 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे ओंकारेष्वर आयेंगे तथा प्रसादालय ओंकारेष्वर में एकात्म यात्रा की जिला आयोजन समिति की बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री श्री जैन दोपहर 1ः30 बजे ओंकारेष्वर ब्रिज का भूमिपूजन तथा दोपहर 2ः30 बजे ग्राम बिलाया लोदी मार्ग का भी भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री जैन दोपहर 3 बजे बखरगांव में 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 5 एमव्हीए ग्रिड का भूमिपूजन में शामिल होंगे । इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री जैन सायं 4 बजे जिले के पुलिस लाईन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा सायं 4ः10 बजे पुलिस ट्रेफिक थाना का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री जैन सायं 5ः30 बजे सर्किट हाउस खण्डवा में अनुसूचित जाति, जनजाति बस्ती विकास एवं विद्युतिकरण योजना समिति की बैठक लेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री जैन अगले दिन 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे एस.एन. कॉलेज ग्राउण्ड पर आयोजित म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल के अंतर क्षेत्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रातः 10ः30 बजे ग्राम षिवरिया में 1 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले हाईस्कूल भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 12 बजे मंूदी में 50 लाख रूपये लागत से निर्मित हो रहे उप तहसील कार्यालय भवन एवं आवासीय इकाई का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे नर्मदानगर में स्टेडियम एवं आईटीआई भवन का लोकार्पण करेंगे एवं सायं 3ः30 बजे ग्राम रिछफल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 1.55 करोड़ रूपये लागत से निर्मित नए भवन एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र 5 एमव्हीए ग्रिड का भूमिपूजन करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री जैन सायं 5 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना के नवीन भवन का लोकार्पण कर सायं 6 बजे ग्राम मोहना से उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment