AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 December 2017

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से षिवराम की आय हुई दुगुनी, जीवन हुआ खुषहाल

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से
षिवराम की आय हुई दुगुनी, जीवन हुआ खुषहाल

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2017 - खण्डवा के चम्पा तालाब निवासी षिवराम पिता सोमा पिछले 20-25 वर्षो से जूते , चप्पल की मरम्मत का परम्परागत व्यवसाय कर रहा था तथा तीन पुलिया के पास सड़क किनारे छोटी सी दुकान संचालित कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। षिवराम बताता है कि वह दिनभर जूते चप्पल की मरम्मत व पालिष करके बमुष्किल 100 रूपये रोज कमा पाता था। पिछले दिनों अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उसे अपने पेतृक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद मिल गई, जिसमें आधी राषि 15 हजार रूपये अनुदान के रूप में शामिल थी। अतः केवल 15 हजार रूपये उसे चुकाना है जो कि 300 रूपये प्रतिमाह की छोटी सी किष्त के रूप में वह नियमित रूप से चुका रहा है। इस योजना में मिली मदद से षिवराम की आय 100 रूपये रोज से बढ़कर 200 रूपये से भी अधिक प्रतिदिन हो गई है तथा षिवराम व उसके परिवार के सभी सदस्य अब बहुत खुष है।
षिवराम ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना  के तहत बैंक ऑफ महाराष्ट्र प्राप्त ऋण से उसने अपनी छोटी सी दुकान पर जूते चप्पल मरम्मत के साथ-साथ नए व रेडिमेड जूते चप्पल बेचने का व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया, जिससे उसकी आय मंे काफी वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई आय से वह अपने बच्चों की बेहतर देखभाल कर पा रहा है। षिवराम बताता है कि एक बेटी की उसने पिछले दिनों शादी कर दी अब केवल एक बेटा है जो कक्षा 11वी मंे पढ़ रहा है तथा वह चाहता है कि बेटा परम्परागत व्यवसाय न करते हुए अच्छी षिक्षा दीक्षा ग्रहण कर किसी अच्छी नौकरी में या व्यवसाय में सफल हो। 

No comments:

Post a Comment