AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 4 December 2017

अकाउंटिग व मोबाईल रिपेयरिंग के निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु आवेदन करें

अकाउंटिग व मोबाईल रिपेयरिंग के निःषुल्क प्रषिक्षण हेतु आवेदन करें

खण्डवा 4 दिसम्बर, 2017 - स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा में ग्रमीण युवाओं के लिए कम्प्यूटर अकाउंटिग एवं मोबाईल रिपेयरिंग का एक माह का प्रषिक्षण कार्यक्रम माह दिसम्बर 2017 में होना प्रस्तावित है, यह प्रषिक्षण पूर्णतः निषुल्क है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियां प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने आवेदन फार्म स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान में जमा करा सकते है।  
आरसेटी के निदेषक श्री एस.आर. गजरे ने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बैकों से स्वीकृत किये गयें प्रकरणों के प्रषिक्षणार्थियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम भी माह दिसम्बर 2017 होना प्रस्तावित है। जिसमें खण्डवा, बुरहानपुर एवं खरगोन जिले के प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु खण्डवा, बुरहानपुर एवं खरगोन जिले के प्रषिक्षणार्थी आवष्यक दस्तावेजों सहित अपनी उपस्थिति शीध्र स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान, हरसूद नाका, एन.व्ही.डी.ए. कॉलोनी,़ सिविल लाईन, खण्डवा में देवेें। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ बैक का ऋण स्वीकृति पत्र , क्स्ज्थ्ब् में चयनित पत्र , ऑनलाईन किये आवेदन पत्र का प्रिन्ट, पेनकार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आधारकार्ड, वोटर आई.डी., राषनकार्ड, अंकसूची की फोटोकॉपी,  पासपोर्ट साईज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए हरसूद नाका, साई मंदिर के पास एन.व्ही.डी.ए. कॉलोनी, सिविल लाईन, खण्डवा में स्थित स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0733.-2227724, 9406655463 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment