AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 1 December 2017

संभाग स्तरीय जन्म मृत्यु पंजीयन संबंधी प्रषिक्षण सम्पन्न

संभाग स्तरीय जन्म मृत्यु पंजीयन संबंधी प्रषिक्षण सम्पन्न

खण्डवा 1 दिसम्बर, 2017 - संभाग स्तरीय जन्म मृत्यु पंजीयन एवं प्रषिक्षण के संबंध में आज स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में प्रषिक्षण कार्यक्रम इंदौर के संयुक्त संचालक सांख्यिकी द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रषिक्षण में अधिनियम मंे दिए गए विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत मध्यप्रदेष में जन्म मृत्यु एवं मृत जन्म की घटनाओं का रजिस्ट्रेषन किया जाना तथा भारत सरकार के अधिनियम के सफल क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेष सरकार ने भी सुव्यस्थित रजिस्ट्रकरण सम्पादन की स्थिति में जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण की जानकारी के संबंध में उपस्थितजनों को अवगत कराया गया। इसके तहत जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेषन कराने के लिए अपेक्षित व्यक्ति, बागान में जन्म मृत्यु के संबंध में विषेष उपबन्ध, जन्म मृत्यु की सूचना देने और मृत्यु के कारण को प्रमाणित करने का कुछ व्यक्तियों का कर्त्तव्य, इत्तिला देने वाले का रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना, जन्म और मृत्यु का विलम्बित रजिस्ट्रेषन, बालक /बालिका के नाम का रजिस्ट्रीकरण, जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के रजिस्टर में ठीक या रद्द करना, अभिलेखों और सांख्यिकियों को रखना, भारत के बाहर नागरिकों के जन्म एवं मृत्यु के रजिस्ट्रेषन के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  

No comments:

Post a Comment