AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 December 2017

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 8 जनवरी को

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर 8 जनवरी को

खण्डवा 8 दिसम्बर, 2017 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 7 जनवरी 2018 को जिला अस्पताल में रखा गया है । शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिंहित बीमारियों से पीडि़त  जन्म से 18 वर्ष के बच्चों को आर.बी.एस. के मोबाईल हेल्थ टीम व्दारा हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी ग्रसित बच्चों का निःशुल्क उपचार के लिए प्रकरण बनाये जाकर संबंधित अस्पताल में भेजा जायेगा । इस षिविर के लिए मरीजों के चयन के लिए खण्ड स्तर पर शिविर के आयोजन में दिनांक 11 दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, 14 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में, 15 दिसम्बर हरसूद, 16 दिसम्बर खालवा, 18 दिसम्बर पंधाना, 20 दिसम्बर छैगांवमाखन, 21 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र किल्लौद में तथा23 दिसम्बर को शहरी क्षेत्र खंडवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दादाजी वार्ड व रामनगर वार्ड खंडवा में आयोजित होगें ।
इसी प्रकार म.प्र. शासन व्दारा संचालित राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों को चिंहित गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए  आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व्दारा ग्राम में संभावित मरीजों की सूची तैयार कर, खण्ड स्तर पर लगने वाले जांच शिविर में मरीजों का चयन किया कर उनका पंजीयन करेगें इसके पंश्चात् चयनित मरीजों को 7 जनवरी को जिला स्तर पर लगने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर उनका विशेषज्ञों व्दारा जांच कर प्रकरण तैयार कर संबंधित अधिकृत चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजेगे। राज्य व जिला बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियांे में कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी, हृदय शलय क्रिया, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन, घुटना बदलना, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्य क्रिया , स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रेक्चर,  क्रानिल रीनल डिसिसेस हीमो (डायलीसिस) , निःसंतानता की बीमारी शामिल है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकार बंधुओं अपील की है किं  उक्त बीमारियों से पीडि़त मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हेतु स्वास्थ्य शिविर में भेजने में सहयोग प्रदान करें ।

No comments:

Post a Comment