AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 December 2017

भावांतर मंे पंजीबद्ध किसान, भुगतान के लिए 8 दिसम्बर तक जानकारी दें

भावांतर मंे पंजीबद्ध किसान, भुगतान के लिए 8 दिसम्बर तक जानकारी दें 

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2017 - मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत दिनांक 1 से 30 नवम्बर 2017 तक की अवधि में चयनित कृृषि जिंसो का विक्रय कर चुके पंजीकृत किसानो को भावांतर भुगतान राषि का भुगतान किया जाना है। इस संबंध में किसानो द्वारा पंजीयन के समय दर्ज कराये गये बैंंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड का सत्यापन करने हेतु म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा निर्देषित किया गया है। प्रभारी उपसंचालक कृषि श्री आनंद सिंह सोलंकी ने बताया कि बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड में अषुद्वि होने पर दिनांक 7 व 8 दिसम्बर को शाम 5 बजे तक अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र स्वरूप आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र ओर संबंधित बैंक खाते की मूल पासबुक तथा संषोधन हेतु आवेदन के साथ केवल संबंधित उपार्जन केन्द्र जहां किसानो द्वारा पंजीयन कराया गया है को आवेदन कर त्रुटि को सुधरवाया जा सकता है। उपार्जन करने वाली संस्थाओ को दिनांक 7 व 8 दिसम्बर को पंजीकृत कृषको के बैंक संबंधी पोर्टल पर दर्ज विवरण को लिखित आवेदन प्राप्त होने पर वांछित संषोधन कर सकते है। 

No comments:

Post a Comment