AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 December 2017

स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गतख स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसम्बर तक

स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गतख स्वच्छता पखवाड़ा 31 दिसम्बर तक

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2017 - मध्यप्रदेष शासन खनिज साधन विभाग के निर्देषानुसार स्वच्छ भारत मिषन के अंतर्गत खनिज मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 16 से 31 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इन निर्देषों के पालन में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित कार्यषाला में जिले के सभी खदान ठेकेदारों व क्रेषर संचालाकों की बैठक आयोजित की गई है। इसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र एवं प्रभारी अधिकारी खनिज श्रीमति रष्मि पाण्डे की मौजूदगी में कार्यषाला आयोजित की गई। इस मौके पर उपस्थित ठेकेदारों व क्रेषर संचालाकों को निर्देषित किया गया कि खान मंत्रालय के आदेषों के अनुसार स्वच्छता का विषेष ध्यान रखें तथा पखवाड़ा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिले के सभी खदानों तथा क्रेषर स्थलों में स्वच्छता को देखते हुए शौचालयों का निर्माण कराया जाये। साथ ही साफ सफाई का विषेष ध्यान रखते हुए क्षेत्र एवं आस-पास पर्याप्त पौधारोपण कराया जाना सुनिष्चित किया जावे। प्रभारी अधिकारी खनिज श्रीमती पाण्डे ने कहा कि निर्देषों की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर की जा रही है। उक्त निर्देषों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिष्चित करें।

No comments:

Post a Comment