AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 December 2017

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण आगामी 18 जनवरी तक

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण आगामी 18 जनवरी तक 

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2017 - दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुका है, जो आगामी 18 जनवरी 2018 तक संचालित होगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सातों विकासखण्ड शहरी क्षेत्र खंडवा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य कर 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ परिवार को जागरूक भी किया जा रहा है। इसीक्रम में विकासखंड हरसूद के ग्राम देवल्दी में स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती मेहर बघेल, ग्रांव की आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा महिला को एकत्रित करके अभियान स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत् जो कार्य किए जायेंगे उनमें जन्म से 5 वर्ष तक के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना है। छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच-पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामिन अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु .आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान .आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुए बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फॉलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान करना शामिल है। 

No comments:

Post a Comment