AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 November 2017

भावांतर भुगतान योजना की मॉनिटरिंग के लिए समिति गठित

भावांतर भुगतान योजना की मॉनिटरिंग के लिए समिति गठित

खण्डवा 22 नवम्बर, 2017 - भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत किसानों के खातों में राषि जमा कराये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के पालन कराने तथा योजना की मॉनिटरिंग के लिये कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिला स्तर पर अधिकारियों की एक समिति गठित की है। जारी आदेष के अनुसार समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री सिंह रहेंगे। साथ ही समिति में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, प्रभारी उपसंचालक कृषि श्री ए.एस. सोलंकी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डी.एस. मुझाल्दा, जिला विपणन अधिकारी श्री अमित तिवारी, जिला प्रबंधक म.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम श्री सी.एल. मूंगड, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  श्री प्रदीप पाटीदार एवं लीड बैंक मैनेजर श्री पी.के. सिन्हा सदस्य के रूप में रहेंगे। मण्डी सचिव श्री के.डी. अग्निहोत्री इस समिति के सदस्य सचिव रहेंगे। यह समिति सुनिष्चित करंेगी कि भावांतर भुगतान योजना में पोर्टल पर दर्ज किसानों द्वारा पंजीकृत बैंक खाते का नम्बर व आईएफएससी कोड सही है। साथ ही समिति किसानांे की अनुबंद्ध पर्ची, तौल पर्ची व भुगतान पर्ची जांच भी करेगी। समिति यह भी देखेगी कि पंजीकृत किसानों की कोई जानकारी पोर्टल पर दर्ज होने से छूट तो नहीं गई है। 

No comments:

Post a Comment