AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 17 November 2017

स्वच्छ भारत मिषन की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

स्वच्छ भारत मिषन की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
कलेक्टर श्री सिंह भी ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे

खण्डवा 17 नवम्बर, 2017 - स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले की ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर मंे शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। इस कार्य की मॉनिटरिंग तथा ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिषन के बारे में समझाईष देने के लिए कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने जिले के वरिष्ट अधिकारियों को अलग-अलग ग्राम पंचायतों की मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा है। जारी आदेष के अनुसार इन अधिकारियों को संबंधित गांव के सरपंच , सचिव , रोजगार सहायक, पंचायत समन्वयक व उपयंत्री के साथ सम्पर्क कर ग्रामीणों से गांव की चौपाल पर बैठकर उन्हें शौचालय निर्माण के महत्व तथा खुले में शौच से होने वाली हानियों के बारे में समझाईष देना है। 
कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह स्वयं छैगांवमाखन का दौरा कर वहां के ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही जारी आदेष के तहत वनमण्डल अधिकारी उत्पादन श्री अनिल शुक्ला को ग्राम गांधवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्रा को ग्राम रायपुर, अपर कलेक्टर श्री बूटासिंह को ग्राम झारीखेड़ा, एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा को देवलामाफी , अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर को टोकरखेड़ा, एसडीएम पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी को बलरामपुर, एसडीएम पुनासा श्री अरविंद चौहान को नर्मदानगर जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगषाही को ग्राम चाकरा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री डी.एस. डोडवे को आंवल्या नागौतर, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री संदीप जैन को सुन्दरदेव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दे को नागोतर, उपसंचालक कृषि को दिदम्दा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज को मिरपुर, अधीक्षक यंत्री एमपीईबी श्री कमलेष लाड़ को जामलियां सरसरी, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे को टिगरिया, श्री शैलेष जैन कार्यपालन यंत्री को गोलखेड़ा, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री पूनमचंद यादव को देवली खुर्द, उपसंचालक पषु चिकित्सा श्री जितेन्द्र कुल्हारे को मलगांव, जिला योजना अधिकारी श्रीमती जोत्सना को ग्राम मदनी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एस.एम. चतुर्वेदी को भामगढ़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह को कोलगांव, जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को सुरगांव बंजारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पवन बैरागी को अमोदा, आनंद सिंह सोलंकी परियोजना संचालक आत्मा को सुतारखेड़ा, जिला श्रम अधिकारी श्री अनिल गौढ़ को ग्राम बोरगांव, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती मीना डाबर को सुल्तानपुर, जिला कमाण्डेंट श्री महेष हनोतिया को नानखेड़ा, उपसंचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल को राजपुरा, गांवों के भ्रमण का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment