AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 November 2017

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री श्रीवास्तव ने की भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री श्रीवास्तव ने की भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा
मण्डी का दौरा कर किसानों व अधिकारियों से की चर्चा


खण्डवा 15 नवम्बर, 2017 -  प्रदेष सरकार द्वारा गत दिनों किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिलाने के उद्देष्य से भावांतर भुगतान योजना लागू की गई है। इस योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए प्रदेष के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने बुधवार को कृषि उपज मण्डी खण्डवा का दौरा कर वहां फसल विक्रय के लिए आये किसानों से चर्चा की तथा उनकी समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए मण्डी सचिव को निर्देष दिए। इस दौरान किसानों हम्मालो एवं तुलावटियों द्वारा अनियमितता किए जाने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने मण्डी सचिव को मण्डी की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष दिए, ताकि किसानों को कोई परेषानी न हो। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, एसडीएम श्री शाष्वत शर्मा, संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड इंदौर सहित विभिन्न अधिकारी भी  मौजूद थे। 
प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने कलेक्टर कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर भावांतर भुगतान योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रदेष सरकार द्वारा किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रारंभ की गई भावांतर योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतें तथा प्रयास करें कि किसानों के बैंक खातों में शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में भुगतान जमा हो जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर मण्डी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनने एवं उनके निराकरण के लिए भी कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने उन्हें बताया कि खण्डवा जिले में भावांतर भुगतान योजना शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में 48 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया था। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने मण्डी में किसानों की फसल की नीलामी प्रक्रिया तथा ई-ऑक्षन प्रक्रिया के बारे में भी मण्डी सचिव एवं संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड से पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment