AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 November 2017

कनेक्टिंग टू सर्व अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ

कनेक्टिंग टू सर्व अभियान के अन्तर्गत डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ

खण्डवा 16 नवम्बर, 2017 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान “कनेक्टिंग टू-सर्व” के तहत् राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा मध्यप्रदेष शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रत्येक आमजन के घर-घर तक पैरालीगल वालेन्टियर्स के माध्यम से पहुॅचाने के उद्देष्य से गुरूवार को डोर-टू-डोर सर्वे अभियान का शुभारंभ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री तपेष कुमार दुबे, जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव श्री हेमंत यादव, स्पेषल रेल्वे मजिस्ट्रेट श्री मनीष सिंह ठाकुर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई की उपस्थिति में किया गया।  डोर-टू-डोर सर्वे का यह कार्य 18 नवम्बर तक जारी रहेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पैरालीगल वालेन्टियर्स को पैरालीगल वालेन्टियर की कैप, योजनाओं के पम्पलेट्स एवं डोर-टू-डोर सर्वे की जानकारी एकत्रित करने संबंधी प्रारूप वितरित कर पैरालीगल वालेन्टियर्स को शुभकामनायें देते हुए आवष्यक निर्देष प्रदान किये गये। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोइ ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे योजना के तहत् पैरालीगल वालेन्टियर्स परिवारों तक पहुॅचकर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के पम्पलेट्स जैसे माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007, बालकों के संवैधानिक एवं विषेष अधिकार, भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 एवं नियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, मध्यस्थता योजना, लोकउपयोगी सेवाओं के लिये स्थायी लोक अदालत, कानूनी सेवाएॅ एवं निःषुल्क विधिक सहायता तथा सलाह योजना तथा मध्यप्रदेष शासन द्वारा संचालित योजनाएॅ जैसे लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 एवं सर्वहारा की भलाई के लिये योजना वितरित किये जाएगें।

No comments:

Post a Comment