AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 November 2017

सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेष के लिए आवेदन आमंत्रित, प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी को

सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेष के लिए आवेदन आमंत्रित, प्रवेश परीक्षा 7 जनवरी को

खण्डवा 24 नवम्बर, 2017 -  रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन सैनिक स्कूल रीवा में संचालित पूर्ण रूप से आवासीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की कक्षा 06 एवं 09 में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इस स्कूल में प्रवेश के लिए आगामी 07 जनवरी 2018 को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सैनिक स्कूल रीवा की कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विद्यालय के काउंटर से पंजाब नेशनल बैंक में चालान द्वारा सामान्य श्रेणी के लिए 400 रुपये एवं अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 250 रुपये नगद जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र आनलाईन भी इतनी ही राशि का भुगतान कर जमा किये जा सकते है। प्रवेश परीक्षा 07 जनवरी 2018 को राज्य के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। आवेदक छात्र की जन्म तिथि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 2 जुलाई 2007 से 1 जुलाई 2008 के मध्य तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2005 के मध्य होना चाहिए। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदक को कक्षा 5 वीं तथा कक्षा 9 में प्रवेश केलिए कक्षा 8 वीं उŸाीर्ण होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी सैनिक स्कूल रीवा की वेवसाईट  www.sainikschoolrewa.ac.in    पर देखी जा सकती है। 

No comments:

Post a Comment