AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 November 2017

छैगांवमाखन में प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी सौंपी 36 हितग्राहियों को

छैगांवमाखन में प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी सौंपी 36 हितग्राहियों को

खण्डवा 21 नवम्बर, 2017 - ग्रामीण क्षेत्र में आवासहीनों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की है। इस योजना के तहत हितग्राही को लगभग डेढ़ लाख रूपये का आवास उपलब्ध हो जाता है। छैगांवमाखन जनपद पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित कुल 36 आवासांे का गृह प्रवेष एवं लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ, जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर तथा विषेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजूला जगताप उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे ने की। सभी अतिथियों ने हितग्राहियों को उनके आवास की चाबी सौंपी। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराषर ने बताया कि जनपद पंचायत छैगांवमाखन में 1146 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है तथा उनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब तक कुल 529 आवासों का निर्माण विभिन्न ग्राम पंचायतों में पूर्ण किया जा चुका है। 

No comments:

Post a Comment