AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 12 October 2017

ग्राम गारबेड़ी का किया दौरा

ग्राम गारबेड़ी का किया दौरा

खण्डवा 12 अक्टूबर, 2017 - जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा ने बताया कि कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा गोद लिये गये ग्राम -गारबेड़ी, विकासखण्ड-खालवा का बुधवार को भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम में संचालित 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों में हितग्राहियों को नाष्ता एवं भोजन नियमित रूप से वितरित किया जाना पाया गया। साथ ही अति कम वजन श्रेणी वाले बच्चों के परिवारों को हर तीन माह में दो बार 02 किलोग्राम मंूग की दाल भी वितरित किया जाना पाया गया। वर्तमान में 20 किलोग्राम मंूग दाल बचत रूप में उपलब्ध पायी गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों का नियमित वजन लिया जाना पाया गया। साथ ही ग्रोथ चार्ट पंजी में अद्यतन संधारित होना पायी गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मंगल दिवस का आयोजन भी नियमित रूप संचालित किया जाना पाया गया। ग्राम में कोई भी बच्चा एन.आर.सी. में भर्ती हेतु शेष नही पाया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम में संचालित 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों में माह जुलाई 2017 में कम वजन श्रेणी के कुपोषित बच्चों की संख्या 69 तथा अति कम वजन श्रेणी के बच्चों की संख्या 19 थी, वही यह संख्या घटकर माह अक्टुबर 2017 में क्रमषः 45 एवं 10 रह गई । इस प्रकार माह अक्टुबर 2017 की स्थिति में कम वजन श्रेणी के 24 बच्चों तथा अति कम वजन श्रेणी के 09 बच्चों की श्रेणी में सुधार परिलक्षित हुआ। 

No comments:

Post a Comment