AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 October 2017

जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर सम्पन्न

जिला जेल में विधिक साक्षरता षिविर सम्पन्न 

खण्डवा 29 अक्टूबर, 2017 - जिला एवं सत्र न्यायाधीष खंडवा श्री एस.एस. रघुवंषी के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में शनिवार को श्री तपेष कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई की उपस्थिति में जिला जेल खंडवा में विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री दुबे ने उपस्थित बंदियों को जेल में परिरूद्ध बंदियों के संवैधानिक अधिकारो की जानकारी दी एवं षिविर के दौरान लगभग 20 बंदियों की विधिक समस्याएॅ सुनकर आवष्यक सलाह प्रदान की गई। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं बंदियों की समस्याओं के यथाषीघ्र समाधान हेतु सहायक जेल अधीक्षक को निर्देषित किया गया। 
            इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई ने निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उपस्थित बंदियों से उनके प्रकरणों में अधिवक्ता है या नहीं, की जानकारी चाही तो, इस पर बंदियों ने अपने-अपने प्रकरणों में अधिवक्ता होना व्यक्त किया एवं जिन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं है, उनके शीघ्र ही आवेदन प्राप्त कर अधिवक्ता उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। साथ ही नेषनल लोक अदालत, स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए योजनाओं के लाभ से अवगत कराया। आयोजित विधिक साक्षरता षिविर में सहायक जेल अधीक्षक नरेन्द्र व्यास एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स विजय मसानी की भी सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment