AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 9 October 2017

‘‘सषक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत षारीरिक प्रवीणता हेतु प्रषिक्षण प्रारंभ का प्रतिवेदन’’

‘‘सषक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत षारीरिक प्रवीणता हेतु प्रषिक्षण प्रारंभ का प्रतिवेदन’’

खण्डवा 09 अक्टूबर, 2017 - सशक्त वाहिनी अभियान अंतर्गत षारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पूनमचंद यादव जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी एवं श्री महेष हनौतिया जिला कमान्डेट, जिला खण्डवा द्वारा 09 सितम्बर 2017 को पुलिस ग्राउंड में सुबह 7ः00 बजे से 9ः00 बजे तक सषक्त वाहिनी अभियान अन्तर्गत षारीरिक प्रवीणता का प्रषिक्षण दिया गया, जिसमें उपस्थित समस्त बालिकाआंे/युवतियों को 800 मीटर दौड़, 15 फीट गोला फेक एवं 10 फीट लम्बी कुद हेतु तैयार किया जा रहा है, उक्त प्रषिक्षण में जिला कमान्डेट द्वारा उपस्थित समस्त बालिकाओं / युवतियों को दौड़ने, गोला फेकने एवं लम्बी कुद हेतु आवष्यक दिषा-निर्देष देते हुए कम से कम समय में उक्त तीनों विधाओं में सफल होने हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया। साथ ही उपस्थित समस्त बालिकाओं एवं युवतियों को सुबह के समय अंकुरित बीज, दुध, भरपुर विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाईडेट तथा वसा युक्त आहार लेने हेतु सुझाव दिये। इस अवसर पर प्लान्टून कमान्डर रविन्द्र माहिवाल, काउन्सलर राजकुमार साहू एवं होमगार्ड जवान उपस्थित थे। उपरोक्त प्रषिक्षण प्रतिदिन सुबह 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक पुलिस ग्राउंड पर जिला कमान्डेट के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment