AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 10 October 2017

‘‘मानसिक रूप से बीमार बच्चों को भी जरूरत है प्यार एवं स्नेह की’’

‘‘मानसिक रूप से बीमार बच्चों को भी जरूरत है प्यार एवं स्नेह की’’

खण्डवा 10 अक्टूबर, 2017 - माननीय श्री एस. एस. रघुवंषी, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के मार्गदर्षन में 10 अक्टूबर 2017 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित बाल सखा सुधार गृह, खंडवा में विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन न्यायाधीष श्री कपिल वर्मा की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई तथा श्री राजेष शुक्ला, निदेषक आस्था वेलफेयर सोसायटी की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे न्यायाधीष श्री कपिल वर्माजी ने कहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों को भी वहीं प्यार, स्नेह एवं सम्मान की जरूरत है, जिस प्रकार से सामान्य स्वस्थ्य व्यक्ति को होती है। कानून द्वारा मानसिक अस्वस्थ्य व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने तथा संरक्षण का अधिकार प्रदान किया है। उनके साथ कोई अपराध कारित नहीं हो पाये इसलिए उनका विषेष ख्याल रखा जाना आवष्यक है।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई ने कहा कि विधिक सेवा संस्थानों को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 की धारा 24 व 25 के तहत् मानसिक बीमार व्यक्ति के सर्वश्रेष्ठ हितों का ध्यान रखते हुए उसे पेष करने में आवष्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने में मदद करेगा और बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कराकर आदेष पारित कराने में सहायता करेगा, जिससे मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकें। इस अवसर पर आस्था वेलफेयर सोसायटी खंडवा के निदेषक श्री राजेष शुक्ला ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व किषोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री मुकीत खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों पैरालीगल वालियंटर्स द्वारा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को गुलाब पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उक्त कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन की को-आर्डिनेटर श्रीमती कीर्ति तामगाड़गे, बाल सखा आश्रय गृह की अधीक्षिका पूजा वर्मा एवं पैरालीगल वालियंटर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment