AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 16 October 2017

जल महोत्सव के दौरान विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर आयोजित

जल महोत्सव के दौरान विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर आयोजित

खण्डवा 16 अक्टूबर, 2017 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव के दौरान आयोजित विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर गरीबों और आमजन के लिये जानकारी देने हेतु अभिन्न प्रयास किया गया है। न्याय सबके लिये है, आमजन को कानूनी जानकारी से वाकिफ कराने के इस प्रयास हेतु पूरी टीम का अभिनंदन एवं शुभकामनायें उक्त बात एवं विचार माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने षिविर का शुभारंभ के दौरान कहे।
जल महोत्सव 15 अक्टूबर से 02 जनवरी 2018 तक आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष श्री एस.एस. रघुवंषी के द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जल महोत्सव के दौरान पूरे 80 दिनों तक षिविर के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को निःषुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान की जाएगी, जिसके लिये स्टाल से पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी वाले पम्पलेट्स वितरित किये जाएंगे तथा षिविर स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा तैयार की गई विधिक सेवा योजनाओं पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्मों का प्रदर्षन किया जाएगा। 
सचिव एवं न्यायाधीष श्री हेमंत यादव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मण्डलोई ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी के मार्गदर्षन में जल महोत्सव के दौरान विषेष विधिक जागरूकता एवं सहायता षिविर का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देष्य विधिक सहायता योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और न्याय सबके लिये सहज एवं सुलभ बनाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा षिविर में आमजन को विधिक सेवा योजनाओं के पाम्पलेट प्रदान किये गये। 

No comments:

Post a Comment