AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 15 October 2017

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए कड़े निर्देष


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए कड़े निर्देष
सभी टेंटों में फायर रजिस्टेंट का छिड़काव किया जायें

खण्डवा 15 अक्टूबर, 2017 - खण्डवा जिले के हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव आयोजन के दौरान बनाये गए टेंट में शार्ट सर्किट से लगी आग से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई। इन टेंटों में सिक्यूरिटी वालो का कुछ सामान रखा था जो जलने के पूर्व ही सिक्यूरिटी के लोगों ने निकाल लिया तथा फायर बिग्रेड द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया। आग का पता लगने पर माननीय मुख्यमंत्री जी शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचे और आग बुझने तक वहीं खड़े रहे, आग बुझने के बाद सभी झोपडि़यों का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को निर्देषित किया कि सभी टेंटो में फायर रजिस्टंेट का छिड़काव किया जाये तथा बिजली की आपूर्ति भूमिगत रूप से की जाये। इसके अतिरिक्त पूरी टेंट छोपडि़यों को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जाये, जिससे भविष्य मंे किसी प्रकार की दुघर्टना न हो। 
मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी निर्देषित किया गया कि मेले के दौरान फायर सबस्टेषन बनाया जाये जिसमें 3 फायर बिग्रेड मेले के अन्दर तथा 3 फायर बिग्रेड बाहर खड़ी की जाये, इसमें कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाये। सभी छोपडि़यों में आग बुझाने वाली छोटी सिलेन्डर रखी जाये। 

No comments:

Post a Comment