AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 10 October 2017

फर्जी चिकित्सकों एवं झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान हेतु दल गठित

फर्जी चिकित्सकों एवं झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान हेतु दल गठित

खण्डवा 10 अक्टूबर, 2017 - आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा जारी आदेष के अनुसार कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा जिले में अनाधिकृत रूप से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे झोलाछाप, फर्जी, चिकित्सक जिनके पास कोई डिग्री नहीं है उनके विरूद्ध कठोरता पूर्वक एवं गंभीरता पूर्वक कार्यवाही किए जाने हेतु दल गठित किया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र के लिए एसडीएम/तहसीलदार जिला खण्डवा, सिविल सर्जन सहअधीक्षक जिला चिकित्सालय खण्डवा तथा नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा रहेंगे। इसी तरह पंधाना के लिए एसडीएम/ तहसीलदार तहसील पंधाना, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला खण्डवा, खण्डवा चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना, जावर के लिए एसडीएम/तहसीलदार खण्डवा, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, छैगांवमाखन के लिए एसडीएम/तहसीलदार खण्डवा, उपपुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, मूंदी विकासखण्ड पुनासा के लिए एसडीएम/तहसीलदार पुनासा, एस.डी.ओ.पी. नर्मदानगर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, नया हरसूद के लिए एसडीएम/तहसीलदार नया हरसूद, एस.डी.ओ.पी. नया हरसूद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नया हरसूद (छनेरा), खालवा के लिए एसडीएम/तहसीलदार खालवा, एस.डी.ओ.पी. नया हरसूद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा एवं किल्लौद के लिए एसडीएम/तहसीलदार नया हरसूद, एस.डी.ओ.पी. नया हरसूद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद रहेंगे। 

No comments:

Post a Comment