AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 October 2017

हरसूद स्वास्थ्य षिविर में 877 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

हरसूद स्वास्थ्य षिविर में 877 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 


खण्डवा 28 अक्टूबर, 2017 - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉं. कँुवर विजय शाह के प्रयासों से खण्डवा जिले में जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग तथा अरबिंदो मेडिकल कॉलेज एवं पी.जी. संस्थान इंदौर के सहयोग से निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार के विषेषज्ञ, चिकित्सक द्वारा जॉच कर निःषुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेष जैन व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शनिवार को हरसूद में आयोजित इस षिविर में 877 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें पुरूष 430 और महिलाएं 447 है। षिविर में मेडिसिन के 210, षिषु रोग के 30, नाक-कान-गला के 115, हड्डी रोग के 70, नेत्र रोग के 50, हृदय रोग के 133, दंत रोग के 45, पेट रोग के 30, स्त्री रोग के 109 मरीजों की जॉच की गई। साथ ही ई.सी.जी. 70, सोनोग्राफी 15 मरीजों की गई। षिविर में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. वैभव यादव, डॉ. अभिजीत जैन, डॉ. कमलेष पाटीदार, डॉ. षिव लढ्ढा, डॉ. मयंक गुप्ता, डॉ. तृप्ती दुबे, डॉ. स्तूति, डॉ. साँची, डॉ. योगेष पटेल, डॉ. अंकित जैन, डॉ. आधीर जैन, डॉ. प्रियांष, डॉ. सिद्धांत षिंदे, डॉ. मोहित, डॉ. टी. महेष्वरी, डॉ. कॉजल सहित स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सेवाएं दी गई। साथ ही इस षिविर में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्षनी लगाकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी जा रही है और पेम्पलेट वितरित किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment