AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 October 2017

31 अक्टूबर को 756 मरीजांे का किया स्वास्थ्य परीक्षण

31 अक्टूबर को 756 मरीजांे का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 31 अक्टूबर, 2017 - हरसूद मंे आयोजित वृहद् स्वास्थ्य षिविर में 31 अक्टूबर को जिला प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्री अरबिंदो मेडीकल कॉलेज एवं पी0जी संस्थान इंदौर के सहयोग से निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर हरसूद मे आयोजित किया गया, जिसमें सभी प्रकार के विषेषज्ञ, चिकित्सक द्वारा जॉच कर निःषुल्क उपचार किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रतन खण्डेलवाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ महेष जैन,डॉ डी.पी. अग्रवाल व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
         31 अक्टूबर को आयोजित षिविर में 756 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें पुरूष 550 और महिलाएं 306 जिसमंे मेडिसिन के 142, षिषु रोग 36, नाक-कान-गला 77, हड्डी रोग के 100, नेत्र रोग के 131, दंत रोग के 120, पेट रोग के 95, स्त्री रोग के 55 मरीजों की जॉच की गई। साथ ही ई.सी.जी. के 36, सोनोग्राफी के 66, पैथोलॉजी के 59 मरीजों की जांच की गई। षिविर में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ नीरज जैन, डॉ नीहित मंत्री, डॉ अंकिता, डॉ संजू अग्रवाल, डॉ. वैभव यादव, डॉ. अभिजीत जैन , डॉ. कमलेष पाटीदार, डॉ षिव लढ्ढा डॉ मयंक गुप्ता, डॉ तृप्ती दुबे, डॉ. स्तुती डॉ. साँची, डॉ. योगेष पटेल, डॉ. अंकित जैन, डॉ. आधीर जैन, डॉ. प्रीयांष डॉ. सिद्धांत षिंदे, डॉ मोहित,  डॉ. सिद्धांत डॉ. टी. महेष्वरी, डॉ. कॉजल, डॉ अर्तिका डॉ सुजिता डॉ शषांक, डॉ सुमित, डॉ हिमांषु, डॉ रामकिषन, डॉ प्रणव राय, डॉ राजू स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा सेवाएं दी गई। साथ ही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्षनी लगाकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनो को दी जा रही है और पेम्पलेट वितरित किये जा रहे है।

No comments:

Post a Comment