AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 October 2017

परख वीडियो कॉन्फ्रेंस 30 अक्टूबर को

परख वीडियो कॉन्फ्रेंस 30 अक्टूबर को

खण्डवा 28 अक्टूबर, 2017 - मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में 30 अक्टूबर 2017 को प्रातः 11 बजे से परख वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। परख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खरीफ 2017 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत दावे तैयार करने के संबंध में मुख्यमंत्री भावांतर योजना के संबंध में अधूरे बलराम तालाबों की जांच एवं प्रतिवेदन विषयक वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लक्ष्य पूर्ति की समीक्षा की जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। कृषक डाटा सत्यापन, भावांतर भुगतान एवं खरीफ उपार्जन के तैयारियांे की समीक्षा की जायेगी। भावांतर भुगतान योजना एवं धान उपार्जन के संबंध में प्रत्येक जिले के बैंक में राशि उपलब्ध की समीक्षा भी की जायेगी। जिला खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की पांच वर्षीय योजना एवं जिला खनिज प्रतिष्ठान के वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा की जायेगी। जिला खनिज प्रतिष्ठान हेतु जारी परिपत्र पर भी चर्चा की जायेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे दिनांक 13 नवम्बर 2017 की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी तथा परख के एण्जेडा में शामिल विषयों से संबंधित जानकारी के साथ वीडियों कांन्फ्रेसिंग के दौरान उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment