AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 October 2017

‘‘लाड़ली षिक्षा पर्व‘‘ का आयोजन 12 अक्टूबर को आयोजित होगा

‘‘लाड़ली षिक्षा पर्व‘‘ का आयोजन 12 अक्टूबर को आयोजित होगा

खण्डवा 11 अक्टूबर, 2017 - जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री पूनमचंद यादव द्वारा बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 मंे कक्षा 6वी में प्रवेष लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी योजना से आच्छादित बालिकाओं को एक मुष्त 2000 रूपये की राषि छात्रवृत्ति समारोह पूर्वक सम्पूर्ण मध्यप्रदेष में एक साथ प्रदाय किये जाने के प्रावधान है। इस हेतु शासन के निर्देषानुसार खण्डवा जिले में चार स्थानों जिला स्तर पर गौरीकुंज सभागृह में, विकासखण्ड स्तर पर पंधाना , पुनासा, खालवा परियोजना में 12 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाड़ली षिक्षा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में राज्य स्तर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संदेष/उद्बोधन का दूरदर्षन/रेडियों के माध्यम से अनुश्रवण कराया जावेगा। खंडवा जिले मे छात्रवृत्ति हेतु पात्र 1499 लाड़लियों को छात्रवृत्ति का उनके खाते में ई-भुगतान किये जाने संबंधी स्वीकृत पत्र दिये जावेंगे व कार्यक्रम में सम्मिलित बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच कर , आयरन एवं फोलिक एसिड तथा विटामिन सी की गोलियों व एनीमिया निवारण हेतु गोलियों का वितरण कराया जावेगा। 

No comments:

Post a Comment