AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 September 2017

ग्राम खोदरी में बोरी बंधान का भूमिपूजन

ग्राम खोदरी में बोरी बंधान का भूमिपूजन 



खण्डवा 18 सितम्बर, 2017 - ऊर्जा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा पंधाना ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहनपुर के ग्राम खोदरी में नाले पर बोरी बंधान कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री जैन द्वारा गांव वालों को बताया कि इस वर्ष पानी की कमी होने से आप वो ही फसल उगाए जो कम समय और कम पानी में अच्छी पैदावार और लाभ दें। कार्यक्रम में मंत्री जी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भावान्तर योजना की शुरूआत की है, जिसमें अगर केन्द्र सरकार द्वारा अनाज का समर्थन मूल्य दिया जाता है और वह फसल बाजार में कम भाव पर बिकती है तो मध्यप्रदेष शासन द्वारा उस फसल का समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य के बीच के अंतर की राषि संबंधित किसान को दी जायेगी, जिससे किसान को घाटा न उठाना पड़े। कार्यक्रम में पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर एवं मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर द्वारा भी अपने - अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा , सीईओ जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम पंधाना श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों को स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई। 

No comments:

Post a Comment