AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 September 2017

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
स्वच्छता ही सेवा है - प्रभारी मंत्री श्री जैन

खण्डवा 18 सितम्बर, 2017 - ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री श्री जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि अपने-अपने क्षेत्रो का सर्वे करें, नालों पर बोरीबंधान बनाये, जहां पर स्टाप डैम के गेट खराब हो गये हो या टूटे हो तो तत्काल सुधरवायें और पानी रोकना प्रारंभ करें। पानी रूकने से जमीन पानी सोकेगी जिससे कुंओ, हैण्डपम्पों का जल स्तर बढ़ेगा।
प्रभारी मंत्री श्री जैन द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विकास खण्डों और विधानसभा क्षेत्रवार बैठक लेकर पानी की स्थिति की समीक्षा करें और पानी रोकने की कार्यवाही करें। कृषकों से चर्चा कर बताए कि कम पानी में ज्यादा पैदावार हो ऐसी फसले उगाये तथा परम्परागत फसलों में बदलाव लाकर अन्य फसल भी लें। बैठक में पीएचई द्वारा जिले के बोरी बंधान की जानकारी दी गई, जिसमें विकासखण्ड बलड़ी ब्लॉक में 47 बोरी बंधान पूर्ण किये गये। इसी प्रकार छैगांवमाखन में 197, हरसूद में 200 , खालवा में 110, खण्डवा में 110, पंधाना में 90 एवं पुनासा में 125 बोरी बंधान के कार्य पूर्ण किये गये। 
स्वच्छता मिषन पर चर्चा करते हुए बताया कि जैविक अपषिष्ट से जैविक खाद निर्माण कार्य घरेलू या सामुदायिक नापैड बनाकर किया जा सकता है, जिससे गांव में गंदगी नहीं फैलेगी और खाद निर्माण होगा जो फसलों को फायदा पहुचायेगा। इसी तरह तरल अपषिष्ट के बारे में बताया कि किचन, बाथरूम, कपड़े धोने, बर्तन साफ करने से निकला पानी, सेप्टिंग टेंक से निकलने वाला पानी थोड़ा बहुत मिल सकता है। ग्रे-वाटर का पानी सबसे पहले घर के परिसर या पिछवाड़े में किचन गार्डन लगाकर अथवा व्यक्तिगत सौक्ता गड्डा बनाकर निपटान होना चाहिए। ग्रे-वाटर (गंदे पानी को) किचन गार्डन के सिंचाई और भूजल स्तर में वृद्धि के लिए प्रयोग, जैविक अपषिष्ट से जैविक खाद निर्माण कर बगीचे में डालने से सब्जी उत्पादन किया जा सकता है। 
प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देषित किया गया कि शौचालय एवं मकान निर्माण में दी जाने वाली राषि में पात्र व्यक्ति जो बिना राषि प्राप्त किये शौचालय और मकान बना रहा है उसे राषि स्वीकृत की जाये, अगर इसमें त्रुटि पाई गई तो संबंधितों के वेतन से 5 हजार रूपये की राषि दण्ड स्वरूप काटी जायेगी। 
हमारा उद्देष्य गर्मी के मौसम में सभी को पेयजल उपलब्ध कराना है  - कलेक्टर श्री सिंह
बैठक में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह द्वारा निर्देष दिए गए कि पेयजल हेतु पानी बचाना हमारा मुख्य उद्देष्य है, जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न हो। श्री सिंह द्वारा कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि बीज निगम एवं बीज के व्यापारियों के साथ बैठक लेकर  जानकारी प्राप्त करें कि आपके पास कितना बीज उपलब्ध है, जिससे किसानों को उपयोगी बीज प्राप्त करने में परेषानी न हो। किसानों को भी बताए कि कम पानी में जो फसल उपलब्ध हो वो ही अपने खेतों में बोये, जिससे नुकसानी से बचा जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वे कर अधिकारियों को की गई कार्यवाही की जानकारी साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। 
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, मांधात विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, हरीष कोटवाले, कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment