AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 18 September 2017

प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया जनसंवाद

प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया जनसंवाद  


खण्डवा 18 सितम्बर, 2017 - ऊर्जा विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों से स्वच्छता एवं शौचालय विषय पर जनसंवाद किया, जिसमें नंदन करोड़ी द्वारा अपने गांव में खसरे की जमीन पर रोड नाली निर्माण कार्य की बात कही, जिससे गांव मंे स्वच्छता रह सके। इसी तरह अनिता सिंह चौहान द्वारा पॉलीथिन बंद होने के बाद भी चालू है के बारे में बताया। सांदिपनी एज्युकेषन सोसायटी वॉर्कोसिटी में कचरा पेटी नहीं रखवाये जाने एवं सफाई कर्मियों द्वारा सफाई नहीं करने की बात बताई, जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा नगर निगम महापौर को आवष्यक कार्यवाही करने को कहा। मंत्री श्री जैन द्वारा बताया गया कि सभी कार्यो में जनभागीदारी होना अत्यंत आवष्यक है। मंत्री जी ने निर्देष दिए कि शहर के बगीचों में चौकीदार रखकर समय से खुला एवं बंद कराया जाये जिससे आम जनता को सुविधा रहेगी।  

No comments:

Post a Comment