AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 20 September 2017

महिलाओं को सषक्त बनाने हेतु प्रषिक्षण देना आवष्यक - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

महिलाओं को सषक्त बनाने हेतु प्रषिक्षण देना आवष्यक
- स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

खण्डवा 20 सितम्बर, 2017 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिलाओं को सषक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजनांतर्गत प्रषिक्षण दिये जाने संबंधी जानकारी महिला स्वसहायता समूहों को दी। मंत्री डॉ. शाह ने स्वसहायता समूहों के सदस्यों को बताया कि योजनान्तर्गत महिलाओं को सिलाई सिखाकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा। जिले में इस वर्ष 3 लाख पचास हजार स्कूल यूनिफार्म तैयार करायी जाना है, इसमें महिलाओं को पहले कपड़ा कटाई, सिलाई का प्रषिक्षण भी दिया जायेगा जो महिला जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित सिलाई सेंटरो पर नही आ सकती उन्हें 20 हजार रूपये के लोन पर मषीन उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें पिछड़ा वर्ग के लिये 10 हजार रूपये लोन बगैर ब्याज का चुकाना होगा तथा 10 हजार रूपये अनुदान शामिल रहेगा। इसी प्रकार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को जो सिलाई सीखकर सरकारी कपड़े सिलना चाहती है उन्हें 20 हजार रूपये की मषीन अनुदान पर उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे महिलाओं को सिलाई करके अपने परिवार को सहयोग करने में मदद मिलेगी और महिला अपने बल पर कार्य कर सकेगी इसमें वे महिलाएं भी सम्मिलित रहेंगी जो विधवा, परित्यक्ता एवं जो सिलाई करना चाहे। इसमें जिले की लगभग 500 महिलाओं को साल भर रोजगार उपलब्ध रहेगा।
मंत्री डॉ. शाह ने निर्देष दिये कि इस कार्य में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, उद्योग विभाग एवं महिला सषक्तिकरण विभाग को आगे आकर सहयोग करना होगा। मंत्री डॉ. शाह द्वारा बताया गया कि हम जिन बच्चियों को रोजगार दे रहे है वे पहले डरती थी परन्तु आज वे ही बच्चियां रोजगार पाकर आगे आती है और कहती है भाई साहब नमस्कार। मंत्री डॉ. शाह द्वारा बताया कि विगत वर्षो में 70 बच्चियों को प्रषिक्षित किया जो आज बैंगलोर में कार्यरत है और प्रति बच्चि 10 हजार रूपये कमा रही है। जिन्हंे रहने कि फ्री व्यवस्था भी है उनका मात्र 2000 रूपये महिना भोजन एवं नास्ते में कटता है। आज बच्चियां खुष है और अपने पैर पर खड़ी है। साथ ही अपने परिवार को सहयोग कर रही है।
मंत्री डॉ. शाह ने महिला सषक्तिकरण अधिकारी को निर्देष दिए कि खण्डवा, खालवा, हरसूद, रोषनी, आवल्या आदि स्थानों पर सिलाई सेंटर बनाकर सिलाई सिखाये जिससे महिला सख्त होकर अपने पैरो पर खड़ी हो सके। मंत्री डॉ. शाह द्वारा उनके पिताजी के नाम से चलाये जा रहे ट्रस्ट द्वारा 58 हजार झोले बनवाकर प्रत्येक घर को देने को कहा तथा यह भी कहा कि जो व्यक्ति शपथ लेगा कि प्लास्टिक के झोले नहीं उपयोग करेंगे उन्हें वे झोले दिये जायेंगे, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा होगी और जो मवेषी उन प्लास्टिक की थैली खाकर मरती है वे उससे सुरक्षित रहेगी। इसी तरह शादी , ब्याह में उपयोग होने वाले प्लास्टिक दोने, पत्तल, गिलास पर भी पाबंदी लगाकर शादी के लिये 2000 थाली खनवाली देकर नयी पहल की जायेगी जिसमें रोड पर फैलने वाले कचरे एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित विभिन्न जिलाधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment