AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 September 2017

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को रिजर्व बैंक द्वारा दिया प्रषिक्षण

राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को रिजर्व बैंक द्वारा दिया प्रषिक्षण

खण्डवा 08 सितम्बर, 2017 - भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के महाप्रबंधक श्री ए.के. पालीवाल द्वारा एस.एन. कॉलेज खण्डवा में एन.एस.एस. के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली, नये नोटों की पहचान, कटे फटे नोटों की रिफण्ड वेल्यू, बचत-खाते आधार व मोबाईल से लिंक कराने, केषलेस लेन देन के आसार तरीकों, ए.टी.एम. पिन-नम्बर की गोपनीयता, ठगी व फर्जी विज्ञापनों के प्रति सतर्कता हेतु विस्तृत समझाईष दी गई। तत्संबंधी पाम्पलेट्स भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए गए। प्रष्नोत्तर कार्यक्रम में विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित एल.डी.एम. श्री बी.के. सिन्हा, काउन्सलर डी.डी. गुरू, प्रोफेसर श्री सी.एस. रावत एवं डॉ. मीणा सालवे द्वारा भी संबोधित किया गया। 

No comments:

Post a Comment