AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 August 2017

‘‘संकल्प से सिद्धि‘‘ अंतर्गत जनपद खण्डवा में नए भारत के निर्माण का लिया संकल्प

‘‘संकल्प से सिद्धि‘‘ अंतर्गत जनपद खण्डवा में नए भारत के निर्माण का लिया संकल्प

खण्डवा 31 अगस्त, 2017 - जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंदर सिंह मण्डलोई ने बताया कि प्रधानमंत्रीजी के न्यू इंडिया मंथन ‘‘संकल्प से सिद्धि‘‘ के आव्हान पर जनपद पंचायत खण्डवा में बुधवार को शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल, जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरपंचों द्वारा भारत छोड़ों आन्दोलन की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर 2022 तक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया और प्रधानमंत्री जी के संदेष का वाचन विधायक श्री वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से 1942 में ‘‘करो या मरो‘‘ के संकल्प से 1947 मंे स्वतंत्रता की सिद्धि मिली, वैसे ही हम सवा सौ करोड़ देषवासी करेंगे और करके रहेंगे का संकल्प लें और 2022 तक नए भारत का निर्माण की सिद्धि के लिए मन और कर्म से जुट जायें। उन्होंने कहा कि हम संकल्प ले स्वच्छ भारत के साथ गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, संप्रदाय मुक्त और जातिवाद मुक्त भारत का। 
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत जनजागृति लाने हेतु भोपाल से प्राप्त वीडियों फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, सहित खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment