AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 August 2017

जिला स्वास्थ्य समिति व्दारा निःशुल्क विशाल हृदयरोग शिविर सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति व्दारा निःशुल्क विशाल हृदयरोग शिविर सम्पन्न

खण्डवा 28 अगस्त, 2017 - जिला स्वास्थ्य समिति खण्डवा व्दारा निःशुल्क हृदयरोग शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिला चिकित्सालय के सामने लायन्स भवन खण्डवा मंे मुख्य अतिथि खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी एवं कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति मंे शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर महापौर श्री कोठारी एवं विधायक श्री वर्मा व्दारा अपने उद्बोधन मंे कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना है, जो अंतिम छोर के व्यक्ति को मिलना चाहिए जो शिविर के माध्यम से साकार हो रही है। सभी ऐसे मरीजो को समय पर लाभ दिया जाये इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल इन्दौर, लॉयंस क्लब खंडवा व खंडवा ग्रेटर के सहयोग से जो शिविर रखा गया है। इसी प्रकार क्षेत्रीय विधायक श्री वर्मा व्दारा कहा कि सभी हितग्राहियांे का चयन कर उनके प्रकरण बनाकर उनका उचित उपचार कराया जाना सुनिश्चित करंे। 
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह व्दारा सभी हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें उचित ईलाज करवाने हेतु कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में आर.बी.एस.के. की टीम व्दारा गॉव-गॉव जाकर हृदय रोग के मरीजांे को चिन्हाकिंत कर जिला स्तर पर उनका उचित जॉच कर उनके प्रकरण बनाये जाते है। शिविर में जिले के विभिन्न ब्लॉको से आये बाल हृदय के मरीजों का पंजीयन किया गया है। साथ ही 18 वर्ष से बड़े हृदय रोग से पीडित बीपीएल कार्डधारी मरीजो की निःशुल्क जाचं कर राज्य बीमारी सहायता निधि तहत् प्रकरण बनाकर उनका निःशुल्क ऑपरेशन करवाये जायेगें। शिविर में ग्रेटर कैलाश इन्दौर के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विनित पांडे कार्डियक सर्जन,  प्रशांत खोडे कार्डियक एसिस्टेन्ट, डॉ. पुनीत गोयल डी.एम.,कार्डियोलॉजिस्ट, महेश पटेल कार्डियक एसिस्टेन्ट, डॉ. अभय कुमार शुक्ला एम.डी.मेडिसीन ग्रेटर हॉस्पिटल की टीम तथा डॉ. भरत आसाटी, एम.डी. शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवायें दी। शिविर मे 129 बच्चों का पंजीयन किया गया जिसमें 65 पॉजिटीव बच्चे निकाले गये एवं 33 का प्रकरण बनाया गया तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के 05 मरीजों का चयन किया गया है, इको 105 बच्चो का किया गया है। शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष श्री अरूण शाह, नारायण बाहेती, महेश पटेल, इकबाल शंकर गुलाटी, प्रशांत राम इसनेई, राजेश शाह, ईश्वर भाई पटेल, गांधी प्रसाद, प्रथम वाइस प्रेसिडेंट निर्मल जैन, सज्जी अली, सुरेन्द्र सिंह सोंलकी  एवं लायनेस क्लब के अध्यक्ष मीनाक्षी शुक्ला, सचिव श्री संजय विधाणी, लायनेस क्लब की सचिव प्रतिमा अरोरा, डॉ0महेश अग्रवाल, डॉ0सुनिता बंसल, श्री रणवीर सिंह चावला आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन डी.पी.एम. डॉ0शिवराज सिंह चौहान व्दारा किया गया, आभार श्री संजय विधाणी व्दारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment