AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 August 2017

षिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए षिविर आयोजित

षिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए षिविर आयोजित
सभी जनपद पंचायतों में आयोजित होंगे षिविर

खण्डवा 23 अगस्त, 2017 - षिक्षित बेरोजगार को रोजगार प्रदान करने हेतु जनपद पंचायतों में भर्ती केम्प षिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वरदमूर्ति मिश्र द्वारा इस हेतु एस.एस.सी.आई. संस्था द्वारा खण्डवा जिले की जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के लिए पंजीयन षिविर का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार यह षिविर जनपद पंचायत में हरसूद में 28 अगस्त को, पंधाना में 29 अगस्त को, छैगांवमाखन में 30 अगस्त को, पुनासा में 31 अगस्त को, खालवा में 01 सितम्बर को, बलड़ी में 2 सितम्बर को एवं खण्डवा में 4 सितम्बर को आयोजित किये जायेंगे। यह षिविर सभी जनपद पंचायतों में प्रातः10ः30 बजे से सायं 04 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। इस हेतु बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल हो एवं उम्र 20 से 35 वर्ष तक, लम्बाई 168 से.मी., रखते हो एवं सुपरवाईजर के लिए 12वी पास, आयु 20 वर्ष से 35 वर्ष तक, लंबाई 170 से.मी. रखते हो आवेदन कर सकते है। इसमें प्रषिक्षण देकर राष्ट्रीयकृत बैंको, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे यष बैंक, पंजाब नेषनल बैंक, एस.बी.आई. बैंक, सोलर प्लांट, रिलायंस, टाटा बिरला, खजुराहो के किल्ले, पीथमपुर, आयषर कम्पनी, इंदौर एवं दिल्ली एवं गुडगांव हीरो होंडा में 8 हजार से 10 हजार रूपये के मासिक वेतन पर रखा जायेगा। जो बेरोजगार अभ्यार्थी इसका लाभ लेना चाहते है वे उक्त तिथियों में अपनी 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की फोटोकॉपी 02 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रजिस्ट्रेषन शुल्क 200 रूपये के साथ उपरोक्त स्थान पर उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment