AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 August 2017

पार्किंग की व्यवस्था जुटाये, अन्यथा शहर के बाहर जायें ‘‘नो बैंक विदाउट पार्किंग‘‘ - कलेक्टर श्री सिंह

पार्किंग की व्यवस्था जुटाये, अन्यथा शहर के बाहर जायें
‘‘नो बैंक विदाउट पार्किंग‘‘ - कलेक्टर श्री सिंह
------
धारा 133 के तहत सभी बैंकर्स को नोटिस जारी करने के दिए निर्देष
------
बैंकर्स की बैठक सम्पन्न

 खण्डवा 28 अगस्त, 2017 - सभी बैंकर्स बैंक के सामने पार्किंग की जगह की व्यवस्था करें, अन्यथा बैंको का संचालन शहर के बाहर से करें , ‘‘नो बैंक विदाउट पार्किंग‘‘ यह बात कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैंकर्स की बैठक में कही। साथ ही उन्हांेने नगर निगम को निर्देष दिए कि जिन किराये दुकानों में बैंक संचालित हो रही है और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है उन्हें नोटिस देंवे। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बी.के. सिन्हा ने बैंकों की सुरक्षा की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवष्यकतानुसार होमगार्ड की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बैंकर्स के अधिकारियों से कहा कि वैकल्पिक स्थान हेतु एग्रीमेन्ट के लिए एक माह का और षिफ्टिंग के लिए 6 माह का समय दिया जायेगा, अन्यथा शटडाउन की कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम के ईई से कहा कि अंडर ग्राउण्ड पार्किंग वाली जगह चिन्हित कर इन्हें आवंटित करायें। साथ ही बैंकिंग संकुल डेवलप करने के सुझाव भी उन्होंने बैंकर्स को दिये। बैठक में 50 मीटर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिये जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने स्वीकृति प्रदान की। 
बैंकर्स की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सबसे पहले देना बैंक और आईडीबीआई बैंक से शटर डाउन की कार्यवाही शुरू की जायेगी, क्योंकि मैं शहर को व्यवस्थित करना चाहता हॅूं। उन्होंने एलडीएम को निर्देष दिए कि बैंकर्स को एक माह में वैकल्पिक एग्रीमेंट करने संबंधी पत्र देकर मुझे अवगत करायें। साथ ही उन्होंने धारा 133 का नोटिस सभी बैंकर्स को देने के निर्देष खण्डवा एसडीएम खण्डवा श्री शाष्वत शर्मा को दिए। इस दौरान बैठक में जिले के सभी बैंकर्स उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment