AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 August 2017

नापतौल विभाग की मानक प्रयोगषाला सह कार्यालय भवन का लोकार्पण

नापतौल विभाग की मानक प्रयोगषाला सह कार्यालय भवन का लोकार्पण


खण्डवा 31 अगस्त, 2017 - ऊर्जा विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिला प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन द्वारा आज नापतौल विभाग की द्वितीय कार्यकारी मानक प्रयोगषाला सह-कार्यालय भवन का लोकार्पण पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पष्चात भवन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी के साथ महापौर श्री सुभाष कोठारी, विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, हरीष कोटवाले, नापतौल विभाग के अधिकारी एस.एस. सिकरवार उपस्थित थे। 
कार्यक्रम में मंत्री श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि नापतौल विभाग का संबंध मण्डी व्यापारी, पेट्रोल पम्प, दूध डेयरियां और होटल वालों तथा अन्य व्यापारियों से है। नियमों का पालन कराना अधिकारियों का दायित्व है, लेकिन आमजनों का भी इस संबंध में जागरूक होना आवष्यक है। मीडिया भी इस संबंध में जागरूकता फैलावें। 

No comments:

Post a Comment