AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 August 2017

छैगांव माखन में संकल्प से सिद्धि जन जागरूकता कार्यक्रम आज

छैगांव माखन में संकल्प से सिद्धि जन जागरूकता कार्यक्रम आज

खण्डवा 22 अगस्त, 2017 - भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डी.एफ.पी.) द्वारा जिले के विकासखंड छैगांव माखन में बुधवार 23 अगस्त 2017 को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नये भारत का मंथन... संकल्प से सिद्धि पर विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छैगांव माखन के जनपद पंचायत परिसर में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी श्री किशनलाल सोनी होंगे। पंधाना की विधायक श्रीमती योगिता बोरकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजुला जगताप, उपाध्यक्ष श्री देवादास पटेल, छैगांव की सरपंच श्रीमती भगवती मुकेश प्रजापति, सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि श्री जितेंद्र मंडलोई कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ कार्यक्रम में मौजूद विशेषकर युवा अपने मोबाईल से सेल्फी भी ले सकेंगे। सूचना, शिक्षा और मनोरंजन से भरपूर इस कार्यक्रम में नेपानगर के जाग्रति कला मंडल के कलाकार केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
 क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, इंदौर के सहायक निदेशक मधुकर पवार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में भारत छोड़ो आंदोलन के करो या मरो के नारे के सम्मान करेंगे और करते रहेंगे का नारा देते हुये सन 2022 तक नये भारत के मंथन... संकल्प से सिद्धि का नारा दिया था। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी देशवासियों को लालकिला की प्राचीर से नये भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया था। पवार ने बताया कि जन जागरूकता कार्यक्रम के पहले एक रैली भी निकाली जायेगी। कार्यक्रम के दौरान संकल्प से सिद्धि विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी होगा और सही जवाब देने वालों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रकाशित पुस्तकें उपहार में प्रदान की जायेंगी। 

No comments:

Post a Comment