AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 August 2017

शासन एवं कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित होगी

शासन एवं कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित होगी 

खण्डवा 26 अगस्त, 2017 - मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की बैठक श्री रमेषचंद शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समिति में सदस्यद्वय श्री डी.सी. सोनी एवं श्री षिवपाल सिंह भोपाल इस बैठक में उपस्थित थे। शासन एवं कर्मचारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं सरकार की नीतियों को क्रियान्वित कराने पर चर्चा हुई। इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री के.पी. सिंह , श्री नरेष शर्मा मुरैना सहित अन्य कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस संबंध मंे हाल ही में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने विभागीय परामर्ष-दात्री समिति की बैठक में कर्मचारी संगठनों से जन-सहयोग की भावना से रचनात्मक कार्यो में आर्थिक योगदान की भी अपील की। मध्यप्रदेष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति ने कलेक्टर श्री सिंह के इस प्रयासों के लिये भी धन्यवाद दिया है कि खण्डवा विधायक निधि से नव-निर्मित सामुदायिक भवन में फर्नीचर के रूप में दो टेबल एवं 25 कुर्सियों का प्रदाय किया है। कर्मचारी संगठनों से जिले के निर्धन मैधावी विद्यार्थियों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग) के लिये निःषुल्क कोचिंग के लिये जिले के कर्मचारियों से स्वेच्छिक सहायता निधि एकत्रित करने हेतु षिक्षा विभाग के श्री अजय तिवारी (जिलाध्यक्ष लिपिक वर्ग षासकीय कर्मचारी संघ जिला षाखा खण्डवा) एवं मध्यप्रदेष शासन की राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के सदस्य श्री सोनी को उत्तर दायित्व साैंपा गया है। कलेक्टर श्री सिंह की इस सकारात्मक सांेच को क्रियान्वित करने हेतु 31 अगस्त 2017 को सायं 5 बजे कर्मचारी सामुदायिक भवन (जिला उद्योग केन्द्र के पीछे) खण्डवा में जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक मंे कलेक्टर श्री सिंह के इस नवाचार को मूर्तरूप देने की कार्ययोजना बनाई जायेगी, इसमें सभी कर्मचारी संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया। 

No comments:

Post a Comment