AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 August 2017

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता षिविर सम्पन्न

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता षिविर सम्पन्न

खण्डवा 18 अगस्त, 2017 - बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सूरजकुंड खण्डवा की शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी एवं माध्यमिक शालाओं में छात्राओं को बैंकिंग ज्ञान हेतु, वित्तीय साक्षरता जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि इस दौरान छात्राओं को अपने बचत खाते आधार व मोबाईल से लिंक कराने, एटीएम व पिन नम्बर की गोपनीयता, महत्ता, ठगी व फजी्र विज्ञापनों आदि के प्रति जागरूकता हेतु समझाईष दी गई। साथ ही उन्हें नगद विहीन लेनदेन के आसान तरीकों से भी अवगत कराया गया एवं उन्हें संबंधित लघु पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराई गई। बचत खातों में अधिक बैलेन्स होने पर उन्हंे एफडी कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम श्री बी.के. सिन्हा द्वारा छात्राओं से प्रष्नोत्तर-कार्यक्रम के दौरान उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर एफएलसी काउन्सलर श्री डीडी गुरू, प्राचार्य श्री संजय निम्भोरकर, प्रधान अध्यापिका श्रीमती सुनीता शर्मा व श्रीमती शषि जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। 

No comments:

Post a Comment