AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 August 2017

नेषनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

नेषनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा 16 अगस्त, 2017 -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.एस. रघुवंषी की अध्यक्षता में दिनांक 09 सिंतबर 2017 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में आज 16 अगस्त 2017 को दोपहर 2ः30 बजे से विद्युत विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई। 
बैठक की अध्यक्षता जिला न्यायाधीष श्री एस.एस. रघुवंषी द्वारा की गई । बैठक में लोक अदालत प्रभारी श्री ए.के.सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री प्रकाश चन्द्रा तृतीय अपर जिला न्यायाधीश खंडवा, श्री तपेष कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडवा, श्री हेमन्त यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा विद्युत विभाग से श्री अभय दुधे अधीक्षण यंत्री श्री डी.के. दुधे, अधिक्षण यंत्री (सतर्कता), रिनु पवार, श्री योगेश अठनेरे, श्री संजय साकले, श्री सुनील माहौरकर, श्री अतुल दिनकर, श्री राजेश माहौरकर अधिक्षण यंत्री, खंडवा, बैठक में उपस्थित थे। बैठक में विद्युत विभाग की ओर से प्रिलीटिगेषन के 2700 मामलें तथा 375 लंबित मामलों में समझौता किया जाना बताया गया। आयोजित बैठक में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग अधिक से अधिक राजीनामा योग्य लंबित/प्रीलिटीगेशन मामलों को लोक अदालत में रखा जाकर निराकरण करने का प्रयास किया जाये। 

No comments:

Post a Comment