AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 August 2017

नेषनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

नेषनल लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

खण्डवा 18 अगस्त, 2017 - माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.एस. रघुवंशी के मार्गदर्शन में आगामी 9 सितंबर 2017 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के अधिकाधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराने के उद्देष्य से षुक्रवार को जिला न्यायालय के सभागृह में यूनाईटेड इंडिया इष्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं इफको टोकियों जनरल इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारीगण, पैनल लायर्स, आवेदक अधिवक्तागण तथा न्यायाधीशगण के मध्य प्रकरणों में सुलह-समझौते हेतु प्रीसिटिंग का आयोजन किया गया।
      आयोजित प्रीसिटिंग बैठक में पीठासीन अधिकारियों द्वारा बीमा कंपनियों, उनके अधिवक्ताओं एवं आवेदक पक्षकारगण के अधिवक्तागणों के मध्य मुआवजा राशि निर्धारण करने पर चर्चा की गई एवं चर्चा उपरांत कुछ प्रकरणों में सुलह की संभावना को देखते हुये पुनः एक प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया जाना सुनिष्चित किया गया।
      बैठक में विषेष न्यायाधीष श्री ज्ञानप्रकाष अग्रवाल, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती दीपाली शर्मा, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री विवेक शर्मा, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रमोद दुबे एवं यूनाईटेड इंडिया इंष्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से श्री आलोक मेहता के साथ-साथ आवेदकगणों के अधिवक्तागण एवं कंपनी के अधिवक्ता श्री नितिन झंवर, श्री सुदीप्त सेनगुप्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment