AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 August 2017

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निःषुल्क विषाल हृदयरोग षिविर 28 अगस्त को

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निःषुल्क विषाल हृदयरोग षिविर 28 अगस्त को

खण्डवा 26 अगस्त, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि 28 अगस्त को जिला स्वास्थ्य समिति खण्डवा द्वारा ग्रेटर कैलाष हॉस्पिटल इन्दौर, लायंस क्लब खण्डवा व खण्डवा ग्रेटर के सहयोग से निःषुल्क विषाल बाल व वयस्क हृदयरोग जांच एवं हृदय शल्य चिकित्सा हेतु चयन षिविर रखा गया है। षिविर का समय प्रातः 8 बजे से दोहपर 4 बजे तक रहेगा। षिविर में जन्म से 18 वर्ष तक ऐसे बच्चें जिनके हृदय मंे छेंद है उनकी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःषुल्क जांच एवं जांच में चिन्हित किये गये बच्चों का निःषुल्क ऑपरेषन करवाया जायेगा। साथ ही 18 वर्ष से बड़े हृदय रोग से पीडि़त बीपीएल कार्डधारी मरीजो की निःषुल्क जांच कर राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् ऑपरेषन करवायें जायेंगे। षिविर में ग्रेटर कैलाष इन्दौर के चिकित्सा विषेषज्ञ डॉ. विनित पांडे कार्डियक सर्जन, प्रषांत खोड़े कार्डियक एसिस्टेन्ट, डॉ. अभय कुमार शुक्ला एम.डी. मेडिसीन ग्रेटर हॉस्पिटल की टीम तथा डॉ. भरत आसाटी, एम.डी. षिषु रोग विषेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे। सभी ऐसे हितग्राही से अपील है कि अपने ईलाज के लिए सभी कागजात एवं रिपोर्ट के साथ प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय के सामने लायन्स भवन खण्डवा में 28 अगस्त को उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खण्डेलवाल ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से अपील की कि अपने क्षेत्र व आस-पास के हृदय रोग से पीडि़त मरीजों को उक्त षिविर में भिजवाने में सहयोग प्रदान करें। 

No comments:

Post a Comment